वक़्त से परे
रूह के करीब
बहती रहूंगी रगों में तुम्हारी
बनकर नज़्म या ग़ज़ल कोई
और आती रहूंगी
तुम्हारे एहसासों के कागज़ पर
आंसुओं की कलम से
भीड़ में कहीं
कहीं तन्हाई में
चूमती रहूंगी लब तुम्हारे
बेवज़ह सी मुस्कान बनकर
रोज़ शाम सी तुम्हारे छत पे मिलूंगी
रात भर टिमटिमाऊँगी फलक पर
रूखी सी सुबह की पहली चाय का स्वाद
बनकर उतरूंगी गले में कभी
तो उभरूंगी कभी तुम्हारे माथे का शिकन बनकर
कोई उलझन सी कभी
तो कभी किसी सवाल और उसी का जवाब सी
वहीँ कहीं बेतुकी दलील सी
मिलूंगी तुम्हे
तुम्हारे ही वहम् सी रहूंगी
सदा वज़ूद में तुम्हारे
बातों में महकते इश्क़ की खुशबू सी
महोब्बत के रंगो सी
शीतल पानी में परछाई बनकर
तो सर्द बर्फीली रातों में
अलाव बनकर कभी तुम्हारी हथेली में
गर्माहट सी महसूस होउंगी तुम्हे
तपती सी दुपहरी में
कहीं किसी सड़क के किनारे
किसी गुलमोहर सी
वही लाल पीला बिछौना लिए
पुकार लूंगी तुम्हे
थके से माथे पर तुम्हारे
पलकें फिरा दूंगी अपनी
सीने पर अपने सिरहाने बनाउंगी तुम्हारा
फिर उसी संकरी सी गली में
मिलूंगी तुम्हे
तेरी आँख से मेरे दिल तक जो पहुँचती है
वही ज़ज़्बात की खिड़कियों के
किवाड़ों की ओट में
जुगनुओं के साथ उड़ती मिलूंगी
कभी किसी तितली के पंख में
नज़र आउंगी
किसी रोशनदान से आती
पागल किरण सी
आँगन में तनी पर लहराते
किसी आँचल में मिलूंगी
किसी चूड़ी की खनक में सुनाई दूंगी
तो कभी उड़ती ज़ुल्फ़ों में महकूंगी
हर पल, हर सांस में
साथ होउंगी
रोज़ मिलूंगी
आँख की कोर में कहीं
दूर नहीं हूँ मैं तुमसे
नाराज़ नहीं हूँ
इस वक़्त से परे
रूह के करीब
लहू के साथ बहती रहूंगी
फिर मिलूंगी तुम्हे
किसी रोज़
रूह के करीब
बहती रहूंगी रगों में तुम्हारी
बनकर नज़्म या ग़ज़ल कोई
और आती रहूंगी
तुम्हारे एहसासों के कागज़ पर
आंसुओं की कलम से
भीड़ में कहीं
कहीं तन्हाई में
चूमती रहूंगी लब तुम्हारे
बेवज़ह सी मुस्कान बनकर
रोज़ शाम सी तुम्हारे छत पे मिलूंगी
रात भर टिमटिमाऊँगी फलक पर
रूखी सी सुबह की पहली चाय का स्वाद
बनकर उतरूंगी गले में कभी
तो उभरूंगी कभी तुम्हारे माथे का शिकन बनकर
कोई उलझन सी कभी
तो कभी किसी सवाल और उसी का जवाब सी
वहीँ कहीं बेतुकी दलील सी
मिलूंगी तुम्हे
तुम्हारे ही वहम् सी रहूंगी
सदा वज़ूद में तुम्हारे
बातों में महकते इश्क़ की खुशबू सी
महोब्बत के रंगो सी
शीतल पानी में परछाई बनकर
तो सर्द बर्फीली रातों में
अलाव बनकर कभी तुम्हारी हथेली में
गर्माहट सी महसूस होउंगी तुम्हे
तपती सी दुपहरी में
कहीं किसी सड़क के किनारे
किसी गुलमोहर सी
वही लाल पीला बिछौना लिए
पुकार लूंगी तुम्हे
थके से माथे पर तुम्हारे
पलकें फिरा दूंगी अपनी
सीने पर अपने सिरहाने बनाउंगी तुम्हारा
फिर उसी संकरी सी गली में
मिलूंगी तुम्हे
तेरी आँख से मेरे दिल तक जो पहुँचती है
वही ज़ज़्बात की खिड़कियों के
किवाड़ों की ओट में
जुगनुओं के साथ उड़ती मिलूंगी
कभी किसी तितली के पंख में
नज़र आउंगी
किसी रोशनदान से आती
पागल किरण सी
आँगन में तनी पर लहराते
किसी आँचल में मिलूंगी
किसी चूड़ी की खनक में सुनाई दूंगी
तो कभी उड़ती ज़ुल्फ़ों में महकूंगी
हर पल, हर सांस में
साथ होउंगी
रोज़ मिलूंगी
आँख की कोर में कहीं
दूर नहीं हूँ मैं तुमसे
नाराज़ नहीं हूँ
इस वक़्त से परे
रूह के करीब
लहू के साथ बहती रहूंगी
फिर मिलूंगी तुम्हे
किसी रोज़