About Me

My photo
संकरी सी गली से लोगों के दिल तक पहुचने का रास्ता है ये...अपने आप के बारे में कहना सबसे मुश्किल काम होता है... ये आप सब पर छोडती हूँ...

Wednesday, 12 July 2017

चाँद-२

चाँद
-----
मीलों पसरा ये
नीला  रेगिस्तान 
यादों की तपन से 
तपती ये रात 
इस राह में बिछे 
ये लाखों करोड़ो अंगारे 
धुंधलाती आँखें 
सूखा गला 
और कोसो दूर
एक कुआं 
 ठंढे पानी से भरा 
मीठा होगा शायद 
कुएं के चारो तरफ 
शीलन है
दूर से दिखाई पड़ता है 
नीले रेगिस्तान में 
उसकी शीलन 
फ़ैली है 

चाँद बहुत दूर है न  

क्षणिका-2

औरत
----------------
बड़ा ही मासूम है तू
न जाने क्यों
एक जलती अंगीठी के
ठंढे होने के इंतज़ार में
अपनी पीठ
जला रहा है

साया

साया
----------------
सांवला सा इक साया
गीली लकड़ियों के धुंए सा
साया घूमता रहता है
पूर्णिमा की रात में
मेरा हाथ थामे
कुछ कहता नहीं
बोलता ही नहीं कमबख्त
बस एक दुधिया कोहरे के
तावीज़ में घेरे रहता है मुझे
कितनी बार झगड़ लेती हूँ
रूठ जाती हूँ
देखती तक नहीं
उसकी तरफ
मगर बड़ा ढीठ है
मुस्कुरा देता है और बाँध कर चालबाजियों में
ले जाता है मुझे
फिर उसी ख्वाबी  शिकारे पर
जिंदगी की झील के बीचों बीच
अकेले में
जिस्म झील के किनारे
छटपटाकर गिर पड़ता है
कई बार देखा है मुड़कर मैंने
पड़ा ही रहता है
हिलता तक नहीं
मैं शिकारे में सवार
उस सावले से साए का
हाथ थामे
जाने कहाँ जाती हूँ
गुम रहती हूँ घंटों
और लौट आती हूँ
वो साया जाने कब
शिकारे से उतार मुझे
लौट जाता है कोहरे में
जिस्म उठा ही रही होती हूँ
चिड़िया चहचहाने लगती है
वो लाल गुबारा
आ जाता है खिड़की पर
आँख खुल जाती है  

क्षणिका-1

मर्द
कितनी पट्टियां
लपेट दी हैं
जख्मों पे मेरे तूने
अब ज़रा पट्टियों पे
चमड़ी भी आये
तो तसल्ली हो 

दर्द

दर्द
-----
इक बीमार रिश्ता
देखा है 
रिवाज़ों के फोड़े हैं 
पूरे बदन पर 
कुछ सूख चुके हैं 
और कुछ ताज़ा हैं अभी