ख्वाबों के फेरीवाले से
कुछ सस्ते ख्वाब खरीदें हैं
सस्ते ख्वाब
हलके ख्वाब
ख्वाब सस्ते हैं इतने
कि मुट्ठी भर लम्हे
उसने यूँ ही
मेरी ख़्वाबों की थैली में
डाल दिए
मुफ्त के लम्हे
बिना किसी कीमत के
मीठे लम्हे कुछ
कुछ खारे मेरे आंसुओं से
दुखते लम्हे
सूखे लम्हे भी है कुछ
मुफ्त के लम्हे
महीने से
तेरे एहसास से लम्हे
मुट्ठी भर लम्हे
कुछ सस्ते ख्वाब खरीदें हैं
सस्ते ख्वाब
हलके ख्वाब
ख्वाब सस्ते हैं इतने
कि मुट्ठी भर लम्हे
उसने यूँ ही
मेरी ख़्वाबों की थैली में
डाल दिए
मुफ्त के लम्हे
बिना किसी कीमत के
मीठे लम्हे कुछ
कुछ खारे मेरे आंसुओं से
दुखते लम्हे
सूखे लम्हे भी है कुछ
मुफ्त के लम्हे
महीने से
तेरे एहसास से लम्हे
मुट्ठी भर लम्हे