About Me

My photo
संकरी सी गली से लोगों के दिल तक पहुचने का रास्ता है ये...अपने आप के बारे में कहना सबसे मुश्किल काम होता है... ये आप सब पर छोडती हूँ...

Wednesday, 27 April 2016

ख़ामोशी

जम चुका है
दो झीलों का
खारा पानी
रंग बदलता
हँसता
और कई आर
नाराज़ सा पानी

खुशबू भी गयी अब
न पत्थर फेंकने से कांपता ही है
न कोई पायल बिछिये वाले पाँव
किनारे से छूते ही हैं उसको

सुना है
मोहब्बत हुई थी
किसी से
आँखों को