वादों के थैले
जो भरे हैं हमने
उन्हें ज़मीं पे न रखना
रिवाज़ों की मिट्टी
और प्यार के आंसुओं ने
गाढ़ा काला
कीचड़ बना डाला है पैरों तले
ऊपर उठा लो
और ऊपर
कंधो से भी ऊपर
चलते हुए कहीं इल्ज़ामों के
छींटे ना लग जाएँ
उछलकर
जो भरे हैं हमने
उन्हें ज़मीं पे न रखना
रिवाज़ों की मिट्टी
और प्यार के आंसुओं ने
गाढ़ा काला
कीचड़ बना डाला है पैरों तले
ऊपर उठा लो
और ऊपर
कंधो से भी ऊपर
चलते हुए कहीं इल्ज़ामों के
छींटे ना लग जाएँ
उछलकर