बैचैनी का आलम
रात की गहराइयाँ
सुरमयी तन्हाईयाँ
चांदी से दिन
चमकती सुनहरी रातें
महकते अरमान
मखमली एहसास
गुलाबी खुशबुएँ
कच्चे रास्तों पर
पीले फूल
हरी चूड़ियाँ
झीलों के किनारे
चाँद की परछाइयाँ
खामोशी की शरारतें
और तुम
रात की गहराइयाँ
सुरमयी तन्हाईयाँ
चांदी से दिन
चमकती सुनहरी रातें
महकते अरमान
मखमली एहसास
गुलाबी खुशबुएँ
कच्चे रास्तों पर
पीले फूल
हरी चूड़ियाँ
झीलों के किनारे
चाँद की परछाइयाँ
खामोशी की शरारतें
और तुम