About Me

My photo
संकरी सी गली से लोगों के दिल तक पहुचने का रास्ता है ये...अपने आप के बारे में कहना सबसे मुश्किल काम होता है... ये आप सब पर छोडती हूँ...

Tuesday, 18 April 2017

और तुम

बैचैनी का आलम
रात की गहराइयाँ
सुरमयी तन्हाईयाँ
चांदी से दिन
चमकती सुनहरी रातें
महकते अरमान
मखमली एहसास
गुलाबी खुशबुएँ
कच्चे रास्तों पर
पीले फूल
हरी चूड़ियाँ
झीलों के किनारे
चाँद की परछाइयाँ
खामोशी की शरारतें

और तुम