About Me

My photo
संकरी सी गली से लोगों के दिल तक पहुचने का रास्ता है ये...अपने आप के बारे में कहना सबसे मुश्किल काम होता है... ये आप सब पर छोडती हूँ...

Monday, 10 October 2016



आओ एक रात कि पढ़ लूं तुम्हे
मुझे लगता हैं कि जिल्त कुछ 
पन्ने कुछ और हैं तेरे
कीरा कीरा रूह बाँट लूं
खलाश ख़लिस कितनी है
हर्फ़ हर्फ़ चख लूं तेरे

कि तस्वीरें तेरी झूठी है
पहनू और पहचान लूं तुम्हें